धनबाद | युवा दिवस और ठंड को देखते हुए शुक्रवार को भिस्ती पाड़ा में राजद नेता प्रमोद यादव और उनकी पत्नी उर्मिला देवी के द्वारा जरूरतमंदो के बीच कंबल वितरित किया गया। मौके पर कांग्रेस नेता मनोज हाड़ी, कांग्रेस नेता मृत्युंजय सिंह, शिप्रा दत्ता, बबलू यादव, जेएमएम नेता ऋतिक राना, उमा शंकर पासवान शामिल थे। उर्मिला देवी ने कहा कि वार्ड नंबर 27 में हर साल की तरह इस साल भी जरूरत मंद लोगो को 100 से अधिक कंबल बाटा गया। कांग्रेस नेता मनोज हाड़ी ने भी ठंड को देखते हुए इस तरह के महत्वपूर्ण कार्यक्रम की सराहना किया।
Categories: