भारतरत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 162 वीं जयंती मनाई गई

गया । महान स्वतंत्रता सेनानी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चार बार अध्यक्ष रहे, भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की 162 वीं जयंती गया के स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण मे मनाई गई है।सर्वप्रथम पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात्‌ उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया है।
इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, रंजीत कुमार सिंह, श्रवण पासवान, उदय शंकर पालित, मोहम्मद मुशा , मुरारी शर्मा, मिथिलेश सिंह, टिंकू गिरी, विनोद उपाध्याय, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, आदि ने कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय भरत वर्ष की सेवा में अपना जीवन अपर्ण करने वाले महान समाज सुधारक, वरिष्ठ अधिवक्ता, महान पत्रकार, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता थे, जिन्हे महामना की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया है। नेताओं ने कहा कि मालवीय जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1909_ 1910, 1918_ 1919, 1930_ 1931, 1932_ 1933 चार बार अध्यक्ष के रूप में स्वतंत्रता आंदोलन सहित पार्टी संगठन को सशक्त करने का काम किए थे। नेताओं ने कहा कि मदन मोहन मालवीय देश के लिए सर्वस्व त्याग करने वाले महापुरुष थे, मालवीय जी का जीवन व्रत था जिससे उनका व्यक्तित्व एवं सार्वजनिक जीवन समान रूप से प्रभावित था।नेताओं ने कहा कि मालवीय जी सत्य, ब्रह्म चर्य, व्यायाम, देशभक्ति और आत्म त्याग अद्वितीय थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *