गया ।जदयू व्यवसाय उद्योग प्रकोष्ठ की बैठक गया गांधी मैदान के मंडप में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा ने कहा नीतीश सरकार के 18 साल और केन्द्र की मोदी सरकार के 9 सालों में क्या अन्तर है। लोगों को समझाना होगा कि ये लड़ाई विकास बनाम विनाश की है। उन्होंने कहा कि भाजपा की अघोषित तानाशाही के खिलाफ सोशल मीडिया पर सक्रिय हों और “हाटे बाजार – नीतीशे कुमार” अभियान की व्यापक सफलता के लिए हर हाट और बाजार को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ें । आगे श्री पटवा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वैश्य समाज के लिए जितना किया है, उतना किसी ने नहीं किया। वे वैश्यों की पहली पसंद हैं, खासतौर पर छोटे और खुदरा व्यापारियों के बीच वे काफी लोकप्रिय हैं। कुछ स्वार्थी तत्व लोगों को बर गलाने में लगे रहते हैं, लेकिन उनकी दाल नहीं गलेगी। “हाटे बाजार – नीतीशे कुमार” अभियान से हम ऐसे लोगों का भंडा फोर करेंगे । कार्यक्रम में सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं मगध प्रमंडलीय प्रभारी मिथिलेश कुमार, पुष्पेंद्र पुष्प, विनोद कुमार,सुबोध कु० ,निरज वर्मा अमित जैन ,देवीलाल सव ,जीतेन्द्र कु जीतू ,मयंक पहाड़ी , मनीष कु ,उपेंद्र सिंह , लेखराज ,धनजय गुप्ता,विजय कु० संजय गुप्ता , शिवशंकर प्रसाद ,शांतनु कु नागेंद्र कु० उपदेश चंद्रवांसी , सुनीता कुमारी,,इत्यादि सैकड़ो ।