कतरी नदी महाआरती का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के हृदय मे नदी के प्रति धार्मिक आस्था का सृजन और उसका संरक्षण : उमाकांत तिवारी
कतरास | बिगत कई वर्षो से हो रही कतरी नदी महाआरती का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के हृदय मे नदी के प्रति धार्मिक आस्था का सृजन करना और नदी के संरक्षण मे आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित कराना है । उक्त बातें सोमवार को कतरी नदी बचाओ अभियान के अध्यक्ष उमाकांत तिवारी ने कहा फिर उन्होंने कहा कि इसी संदर्भ मे अभियान समिति के द्वारा ( 8) एटलेन पूल से सूर्य मंदिर प्रांगण तक के सभी कतरीनदी घाटों पर 26 दिसंबर मंगलवार को महाआरती करने का निर्णय लिया गया ,साथ ही उक्त तिथि पर हो रही महाआरती कार्यक्रम में मंगला आरती व हनुमान चालीसा पाठ के साथ की विधिवत पूर्णाहुति का भी निर्णय लिया गया है।मौके पर कतरी नदी बचावो अभियान के अध्यक्ष उमाकांत तिवारी के अलावे सभी अधिकारी व सदस्यगण मौजूद|