श्री राम मंदिर अयोध्या से अभिमंत्रित अक्षत आमंत्रण पत्र,कलश और श्री राम के चित्र को धर धर वितरित करने का शुभारंभ किया गया

रांची | श्री राम मंदिर के उद्घाटन समारोह हेतु श्री राम मंदिर अयोध्या से अभिमंत्रित अक्षत आमंत्रण पत्र , कलश, एवम श्री राम मंदिर का चित्र घर घर में वितरित करने हेतु आज डोरंडा बाजार स्थित श्री शिव महावीर मंदिर के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित कर छह बस्तियों के संयोजक नियुक्त कर सामग्री दी गई जिससे कि 22 जनवरी को होने वाले मंदिर के उद्घाटन में सभी मंदिरों में एक साथ आरती हो एवम रात्रि दिवाली सा माहौल पूरे क्षेत्र में बने। जिन बस्तियों में सामग्री का वितरण किया गया उसमें ऐ जी कॉलोनी बस्ती, कुसई बस्सी, 56 सेट बस्ती ,भवानीपुर बस्ती, अरविंद नगर बस्ती,एवम निवारणपुर के राम भक्त सम्मिलित थे. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रांची के सांसद संजय सेठ कार्यक्रम में उपस्थित होकर कहा कि पूरे शहर को भगवा ध्वज, दीपक , एवम मंदिरों को सजाने का कार्य राम भक्त करें।

कार्यक्रम के संयोजक रोहित शारदा, सुभाषित चटर्जी ने सभी बस्तियों के संयोजक बनाकर घर-घर सामाग्री वितरण करने एवं निकटतम मंदिर में 22 जनवरी को उपस्थित होकर पूजा अर्चना करने के लिए जागरुक करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगरकरवाह दीपक पांडे , लखन विजय, धर्मराज जी, नम्रता सोनी,विनय ठाकुर, संजेश मोहन टकुर,, बी के विजय,सरदार अशोक सिंह,जयनारायण विजय,स्निग्ध रंजन ,सुनील विजय, रोहित ठाकुर, राकेश पाल ,शंभू गुप्ता, मुकेश गुप्ता , कमल किशोर झा ,संजय पोद्दार , पप्पू वर्मा ,जितेंद्र कुमार,रिंकू तमग,हरे कृष्णा पांडे,देवकांत कुमार, पीयूष विजय,कुंदन सिन्हा,अमित गुप्ता,रेखा पासवान,शोभा पांडे, स्वेता सिंह,रंथु उरांव संतोष सिन्हा ,रवि कुमार ,राहुल गोसाई ,अनिल प्रधान सहित अन्य लोग समलित हुए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *