गोविन्दपुर/ गोविन्दपुर क्षेत्र में लगातार सरकारी जमीन को भू माफिया द्वारा कब्जाने व खरीद बिक्री करने का मामला से अवगत होते होंगे । गुरुवार को देवली पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अंचलाधिकारी रामजी वर्मा को सरकारी जमीन बचाने को लेकर बिरसा मुंडा उलगुलान समिति के अध्यक्ष सुबल दास ने आवेदन देकर कार्रवाई करने की बात कही। सुबल दास ने बताया कि देवली पंचायत में 5एकड़ गैर आबाद जमीन को भू माफिया जाली कागजात बनाकर कब्जाने के प्रयास में है। बताया कि देवली पंचायत में 98खाता की जमीन है जहाँ धरती आबा की प्रतिमा भी स्थापित है कई सरकारी कार्य भी हुआ है। वही कहा कि जिला से कोई वरीय अधिकारी नही है ।पंचायत मुखिया शांति राम रजवार ने कहा कि तीसरे चरण में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित है। अबुआ आवास के अधिकतर आवेदन आया है वास्तविक हकदार को जरूर अबुआ आवास का लाभ मिलेगा. पेंशन ,राशन कार्ड व अन्य योजनाओं के लाभ से जरूरतमंद को लाभ पहुँचाने का कार्य हुआ है.