निरसा। भाजपा नेता अशोक गुप्ता एवं अधिवक्ता लालबाबू गुप्ता की माँ मुनेश्वरी देवी (82) का निधन गुरुवार की सुबह उनके विद्यासागर कॉलोनी स्थित आवास में हो गई । बीते कई माह से वे बीमार चल रही थी।उन्होंने अपने पीछे दो पुत्र एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर चली गई। उनके छोटे पुत्र लालबाबू गुप्ता द्वारा मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार खुदिया नदी घाट में किया गया। उनके निधन की सूचना पाकर भाजपा नेता गणेश मिश्रा, निरसा चिरकुंडा व्यापार मंडल सहयोग समिति के अध्यक्ष मन्नू तिवारी,भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक मनजीत सिंह, बिरेंद्र सिंह, नया डांगा काली मंदिर कमेटी के संरक्षक मखु सिंह, दिनेश साव, जेपी राजभर, विपिन सिंह, संजय सिंह, ब्रजेंद्र गोस्वामी, मधुरेंद्र गोस्वामी, संवेदक मनोज सिंह, प्रदीप दास, कुंज बिहारी मिश्रा, बाबू साहब पोद्दार, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष डीएन प्रसाद यादव, शिवकुमार दारूका, भानु खत्री, दशरथ चंद्र, कृष्ण रजक, दो नंबर सिंह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सूरज रविदास, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गुलाब रविदास, सरोज यादव, कुंदन सिंह, राजू मिश्रा, विधान तिवारी, निरसा गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सुखदेव सिंह, मंजीत सिंह झांझर, जिप सदस्य संजय सिंह पिंटू, कोनी सिंह, रघुवीर सिंह वासन, गोविंद यादव, पूर्णेंदु दत्ता, गोपाल चौरसिया सहित अन्य लोग पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट किया व संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।