बाघमारा/कतरास | बीसीसीएल ब्लॉक 2 मधुवन वाशरी मे फिटर के पद पर कार्यरत 46 वर्षीय अनिल चौहान कल काम पर जाने के क्रम में गंभीर रूप से बीमार पड़ गए जहा सहयोगियों एवं परिजनों ने उन्हे प्राथमिक इलाज के लिए बीसीसीएल क्षेत्रीय डुमरा अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उनकी खराब हालत को देखते हुए उन्हे धनबाद केंद्रीय अस्पताल में रेफर कर दिया जहा अस्पताल में इलाज के दौरान अनिल चौहान का निधन हो गया जहा उनके निधन से उनके परिजनों एवं सहयोगियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी जहा आज जनता श्रमिक संघ के बैनर तले क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं परिजनों के साथ आज मृतक अनिल चौहान के मृत शरीर के साथ मुआवजा एवं नियोजन को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन मधुबन कोल वाशरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर परिवार के सदस्य को नियोजन देने की मांग की। जहा इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से जनता श्रमिक संघ के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिन्हा श्री विशाल बरनवाल श्री दीपक चौहान श्री महादेव महतो श्री सुभाष महतो श्री शुभम यादव श्री मनोज चौहान श्री कन्हैया चौहान श्री बाल्मीकि यादव समेत सैकड़ों की संख्या में जनता श्रमिक संघ के सदस्यगण मौजूद थे।