“माता मोर्वी क आंगणियो मं लियो अवतार बैठयो रांची मं लगाकर दरबार श्याम धणी राज करे “

रांची | अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनांक 23 नवम्बर को कार्तिक शुक्ला देवोत्थान एकादशी के पावन दिन कलयुग अवतारी श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव अत्यन्त धूमधाम के साथ भक्तिभाव के वातावरण में आयोजित किया गया । ज्ञात्त्व है की द्वापर में माता मोर्वी के आंगन में कार्तिक शुक्ला एकादशी को श्री श्याम प्रभु ने अवतार लिया और शिशदान के पश्चात श्री कृष्ण से वर पाकर कलयुग में खाटू धाम में प्रगट हुए ।
इस अवसर पर सर्व प्रथम प्रातः 10:30 श्री लक्ष्मी वेंकटश्वर अन्नपूर्णा सेवा तिरुपति मन्दिर द्वारा संचालित अन्नपूर्णा सेवा में श्री श्याम मण्डल द्वारा अन्नपूर्णा सेवा का कार्यक्रम का किया गया साथ ही आज के एकादशी के उपलक्ष में पूरे मन्दिर परिसर को विद्युत की रंगीन लड़ियों , रंगीन बैलून व फूलों से अत्यन्त कलात्मक ढंग से सजाया गया ।
अहले प्रातः काल में श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर 21 प्रजातियों विशेष कर गुलाब , जूही , बेला , मोगरा , जरबेरा , ऑर्किड , गैंदा के ताजे फूलों से अद्भुत मनभावन श्रृंगार किया गया साथ ही मन्दिर में विराजमान बजरंगबली एवम शिव परिवार का भी इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया ।
मुख्य कार्यक्रम रात्रि 9 बजे श्री श्याम प्रभु के जय जयकारों के बीच अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की गई और उपस्थित भक्तगण श्री श्याम प्रभु के जयकारों से मन मयूर नाच उठा । श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा सर्व प्रथम गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ किया गया ।

माता मोर्वी क आंगणियों मं श्याम लियो अवतार बैठ्यो रांची मं लगाकर दरबार श्याम धनी राज करे

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।

जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है जिस घर में नीले वाले की नित जोत जगाई जाती है

खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया, बंदा तेरा बाबा, मालामाल हो गया
ग्यारस चांदण की आई भगता मिल ज्योत जगाई झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे इत्यादि भजनों की लय पर श्याम भक्तगण श्याम मस्ती में झूम रहे थे ।
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को श्री श्याम प्रभु का प्रिय खीर चूरमा का भोग अर्पित कर विभिन्न प्रकार के मिष्ठान – फल – मेवा – केसरिया दूध – मगही पान का भोग अर्पित किया गया । रात्रि 1 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया साथ आज के इस कार्यक्रम का श्याम मण्डल , रांची के अपने यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया गया ।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश सारस्वत , ओम जोशी , गोपी किशन ढांढनीयां, चन्द्र प्रकाश बागला , धीरज बंका , बालकिशन परसरामपुरिया , प्रदीप अग्रवाल , प्रमोद बगड़िया , अमित जलान , विकाश पाड़िया , नितेश केजरीवाल का विशेष सहयोग रहा ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *