सिजुआ |जोगता नागरिक समिति ने अपने जोगता नागरिक समिति के आवसीय कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक की जिसमें छठ पूजा के दौरान बैनर के लेकर कुछ आपसी बिवाद हो गया था जिसे छठ पूजा सेन्दर्आ घाट के सदस्यों ने आपस में बैठकर उस बिवाद को खत्म कर दिया और आपस में मिल जुल कर आने वाले वर्ष में धूम धाम से छठ के पावन पर्व को मनाने का संकल्प लिया, जिसमें मुख्य रूप से जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा , मंगल चौहान, निर्मल कुमार निषाद, महेश साव,दिपक महतो,मन्टु यादव,सुरज पासवान,गोलु गुप्ता,उज्वल कुमार, मोहम्मद अखतर आदी लोग उपस्थित थे।
Categories: