धनबाद | कार्तिक जैठान के दिन मगध के चक्रवर्ती सम्राट जरासंध की जयंती धनबाद के विभिन्न इलाको मे धुमधाम से मनाया गया बैंक मोड मे शिबू सिंह के नेतृत्व मे गौधर मे उमेश सिंह के नेतृत्व मे एकड़ा मे दिनेश रवानी के नेतृत्व मे शक्ति चौक मे निरंजन रवानी के नेतृत्व मे जरासंध की जयंती मनाई गई वही बडकीवोआ मे पिछले 21 नबम्वर से चक्रवर्ती सम्राट की आदमकद प्रतिमा का जो अनावरण हुआ था वहा पर अखिल भारतीय क्षत्रिय चन्द्रवंशी महासभा के द्वारा मगध सम्राट जरासंध के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई अनावरण समारोह के अंतिम दिन भी जरासंध महाराज के दर्शन करने बालो का तांता लगा रहा दर्शन करने बालो धनबाद आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो कांग्रेस के वरीय नेता श्री वैभव सिन्हा भी मौजूद थे
वही मंटू महतो ने कहा कि धनबाद शहीदों की धरती है और ऐसे में धनबाद की धरती पर मगध सम्राट जरासंध की प्रतिमा का स्थापना कर धनबाद की धरती को और अधिक पवन बना दिया है हम चंद्रवंशी समाज के सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद धन्यवाद करते हैं कि आप लोग ने चक्रवर्ती सम्राट मगध के महाराज जरासंध की प्रतिमा का स्थापना कर बहुत ही पुण्य काम किए हैं
कांग्रेस के वरीय नेता वैभव सिंह ने भी पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे धनबाद के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है की चक्रवर्ती सम्राट जरासंध की प्रतिमा का अनावरण धनबाद जिले में हुआ है इसके लिए चंद्रवंशी चंद्रवंशी समाज के सदस्य इसके बधाई के पात्र हैं और मुझे भी बहुत हर्ष हो रहा है कि पूरे विश्व में मगध साम्राज्य की सबसे ऊंची प्रतिमा आज हमारे गृह जिला धनबाद में गुड्डू रवानी और राजीव रंजन रवानी के अथक प्रयास से मूर्ति का स्थापना हुई यह बहुत ही गर्व की बात है और हम लोगों को अपनी जड़ों को भूलना नहीं चाहिए कि हम किसके वंशज हैं