गिरिडीह सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल में सतर्कता जागरूकता समापन एवं बाल उत्सव बड़े ही उत्साह और उमंग से मनाया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि सीसीएल जीएम बासव चौधरी राजवर्धन पर्सनल ऑफिसर) विशिष्ट अतिथि रहे । प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इसके बाद छात्रों ने तरह-तरह के प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर प्रथमिक वर्ग बच्चों के द्वारा मनमोहक कविताएँ, डांस, एवं हेलोवीन ड्रामा, के द्वारा मंत्रमुग्ध किया । प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने अपने सम्बोधन में सभी को दीपावली व छठ पूजा की हार्दिक बधाई दी। साथ ही साथ अपने नकारात्मक विचार ,गलत इच्छाएं एवं अनेक मानवीय दुर्गुणों के स्थान पर सदगुणों को प्रज्वलित कर सच्चे अर्थों में दीपावली पर्व मनाने का आह्वान किया।एलएमसी अध्यक्ष बासब चौधरी ने सभी सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रमों के 123 विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। विदित हो कि जीएम ऑफिस के निर्देशानुसार 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक विद्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत हिंदी,वअंग्रेजी निबंध, भाषण चित्रकला,स्लोगन- लेखन,नुक्कड़ नाटक एवं मैराथन दौड़ प्रतियोगिताएँ की गई । 13वें राज्यस्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता जो खेलगांव राँची में आयोजित इस विद्यालय की छात्रा श्रीनिका ने ,एक स्वर्ण,दो रजत पदक जीत कर विद्यालय के साथ गिरिडीह जिला का भी नाम रौशन किया। जीएम(सीसीएल गिरिडीह) चौधरी ने विद्यालय के सभी विजेता प्रतिभागियों को दीपावली छठ पूजा शुभकामनाएं दिए।मंच संचालन श्री मती काकोली शाहा ने किया।धन्यवाद ज्ञापन मिसेस एस.रब्बानी ने किया इसके उपरांत राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समन्न हुआ।