रांची | रातू अंचल के गिरफ्तार सीओ प्रदीप कुमार के इंद्रपुरी रोड नम्बर-1 स्थित घर से एसीबी ने तलाशी के दौरान 203400 रुपये बरामद किये हैं गुरुवार को एसीबी की टीम ने 25000 रुपये रिश्वत लेते रातू अंचल के सीओ प्रदीप कुमार, कर्मचारी सुनील सिंह और जाफर अंसारी को गिरफ्तार किया।
एसीबी के अनुसार रातू के पाली निवासी राम सागर साव ने एसीबी से लिखित शिकायत की थी. जिसमें बताया गया कि रातू अंचल अंतर्गत म्यूटेशन करने के लिए नामांकन (मुकदमा संख्या-4234R27/2023-2024) अप्लाई किया गया है. वह म्यूटेशन का पता करने के लिए हल्का – 03 के कर्मचारी सुनील सिंह के पास गये, तो म्यूटेशन करने के लिए इनसे रिश्वत के तौर पर 28000 रुपये की मांग की और बोला गया कि नहीं देना है तो सीओ साहब से मिल लो वो भी इतना ही पैसा बोलेंगे. एसीबी ने अपनी जांच में आरोपों को सही पाकर एसीबी थाना (कांड संख्या 04/2023) में बीते गुरुवार को सुनील कुमार सिंह, प्रदीप कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई. गुरुवार को एसीबी की टीम कर्मचारी सुनील कुमार सिंह, सीओ प्रदीप कुमार ओर अप्राथमिकी आरोपी जाफर अंसारी के माध्यम से पीड़ित से 25,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रांची एसीबी टीम ने रंगे हाथ अंचल कार्यालय परिसर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद सीओ प्रदीप कुमार के इन्द्रपुरी रोड नं- 01 स्थित घर की तलाशी ली गई जहां से 2,03,400 रुपये बरामद किये गये. कर्मचारी सुनील कुमार सिंह के हरमू कॉलोनी स्थित घर की भी तलाशी की गयी।