धनबाद। वैश्विक महामारी कोरोना काल मे जरूरत मंदों के बीच रोटी खिलाने के अभियान में लगे रोटी बैंक ने रविवार को मदर्स डे के अवसर पर मिशन माँ भारती के तहत पीपल वृक्ष लगाकर मनाया। धनबाद जिला कार्यकारणी के सन्नी सिन्हा ने बताया कि कोरोना काल में बहुत लोगों की मृत्यु ऑक्सिजन की मात्रा कम होने से हो गई है ऑक्सिजन के महत्व को समझते हुए पीपल पेड़ लगाने का अभियान मिशन माँ भारती के तहत किया गया और अपील भी किया जा रहा है कि एक पीपल का पेड़ लोग जरूर लगाएं। ताकि आने वाले समय में हमें ऑक्सिजन के कमी की वजह से अपनों न खोना पड़े।
सन्नी सिन्हा ने बताया कि पीपल वृक्ष लगाने के अभियान में रोटी बैंक धनबाद , रोटी बैंक दरभंगा, रोटी बैंक बक्सर , रोटी बैंक वाराणसी रोटी, बैंक पुरुलिया में वृक्षारोपण किया गया है।
धनबाद में सन्नी सिन्हा, सुनील कुमार, सुंजीत कुमार,बिगुल लाल सिंह , सुमीत चौरसिया,बनमाली, शंकर आदि ने अपना योगदान वृक्ष लगा कर किया।