निचितपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित मरीजो में जिस तरह से अचानक ऑक्सिजन लेबल गिर रहा और मरीजो की मृत्यु हो रही है और चिकित्सीय सलाहकारों की चेतावनी है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर बच्चो के लिए घातक हो सकता है। इस स्थिति से निपटने के लिए धनबाद जिला आजसू पार्टी के सचिव रिजवान अख्तर ने झारखंड सरकार से मांग की है कि राज्य के हर पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाई जाए और हर पंचायत में ऑक्सिजन की व्यवस्था की जाय स्वास्थ्य सेवा को लेकर कर्मी नियुक्त किया जाय ताकि कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर और भविष्य में उत्पन्न किसी भी स्वास्थ्य समस्या से निपटा जा सके और लोगों की अधिक से अधिक सुरक्षा की जा सके।
रिजवान अख्तर ने झारखंड सरकार से मांग की है कि लोगों को सुरक्षित रखने और जान की हिफाजत को लेकर पंचायत स्तर पर वेक्सीनेसन की संख्या बढ़ाई जाय और जल्द ही 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए वेक्सीनेसन लगवाने की व्यवस्था किया जाय।