गया।बिभूतिपुर प्रखंडअध्यक्ष मुंशी कुमार , प्रखंड उपाध्यक्ष :- मोहम्मद जियाउद्दीन , सचिव :- सरिता कुमारी , संयुक्त सचिव :- गंगा प्रसाद महतो , मीडिया प्रभारी :- मुकेश कुमार सूचना जनसंपर्क कोषांग प्रभारी चंदा कुमारी , महिला प्रकोष्ठ कोषांग प्रभारी :- विभा कुमारी , दिव्यांग खेलकूद कोषांग प्रभारी मुकेश कुमार , आरटीआई कोषांग प्रभारी वीर बहादुर सिंह प्रखंड दिव्यांग रोजगार नियोजन सह निगरानी प्रभारी मोहम्मद सिकंदर , डीपीओ सदस्य सोनावती कुमारी एवं सुशीला कुमारी , आलोक कुमार झा प्रखंड स्तरीय दिव्यांगजन समूह बनाया गया एवं यह सभी समूह के प्रतिनिधियों के साथ प्रत्येक माह में एक बार माननीय प्रखंड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के उपस्थिति में बैठक करके दिव्यांगों के समस्या का समाधान किया जाएगा।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार फॉर्मर कमिश्नर तथा PWD राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर शिवाजी कुमार , विशिष्ट अतिथि विभूतिपुर प्रखंड प्रमुख :- रूपांजलि कुमारी , PWD संघ राष्ट्रीय सचिव सुगंध नारायण प्रसाद , PWD समस्तीपुर जिला अध्यक्ष डॉक्टर दीपक कुमार जायसवाल , प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय बिभूतिपुर के अध्यक्षता में समूह बनाई गई , प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का मंच संचालन पी०डब्लू०डी०संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी :- लालू तुरहा के द्वारा की गई है।