बेंगाबाद। प्रखंड के चपुआडीह मधवाडीह मानजोरी झलकडीहा गेनरो फिटकोरिया सहित कई पंचायतो में बारिश के कारण दर्जनों मिटटी के घर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जाता कई ऐसे लोग है जिन्हें रहने के लिए घर नहीं है। लगातार बारिश ने लोगो की मुश्किले बढ़ा दी है । चपुआडीह पंचायत के बुचानावाडीह निवासी मो अजीम मो पुटका मो मंजुर समा प्रवीण सहित कई लोगो के मिट्टी के खपरेल मकान बारिश की वजह से गिरा गया । हालांकी घर के सदस्य बाल बाल बच गये सूचना पर स्थानीय मुखिया मो शमीम गांव पहुंचकर भुक्तभोगी को ढाढ़स बधाया । मुखिया ने कहा बारिश से क्षतिग्रस्त मकान का सुची तैयार कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष सोपेगें साथ ही आवास दिलाने का अथक प्रयास करेगें ।
Categories: