गया।पितृ पक्ष मेले के अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने अपने शिष्ठ मंडल के साथ रेलवे स्टेशन,देवघाट, सीताकुंड सहित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया है। रेलवे स्टेशन भ्रमण के दौरान विधायक ने देखा कि हजारों की संख्या में आए तीर्थ यात्री रेलवे स्टेशन परिसर एवं प्लेटफार्म पर सोए हुए हैं वहीं डॉ कुमार ने कहा कि मैं पूर्व के दिनों में ही मुख्यमंत्री से मिल टेंट सिटी की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया था इसके साथ ही जिलाधिकारी को भी अवगत कराया था लेकिन सरकार के द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली जिसके कारण यात्री स्टेशन परिसर एवं प्लेटफार्म पर सोए हुए हैं रेलवे स्टेशन स्थित पर्यटन केंद्र निरीक्षण में पाया गया कि पर्यटन केंद्र में ना ही एसी की सुविधा है और ना ही पर्यटकों के पीने का पानी का सुविधा है वार्ता के दौरान पर्यटक केंद्र पदाधिकारी ने जानकारी दी कि विगत चार साल से एसी खराब पड़ा हुआ है अनेकों बार पत्राचार के माध्यम से हमने वरीय अधिकारी को अवगत कराया लेकिन हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली वहीं विधायक ने कहा कि इस माह पर्यटक केंद्र में देश-विदेश से कई यात्री एवं पर्यटक आ रहे हैं। पर्यटक केंद्र का इस तरीके की व्यवस्था से देश-विदेश में गलत संदेश जा रहा है। पर्यटन विभाग में चार साल से एसी खराब पड़ा हुआ है अगर बिहार सरकार इसको ठीक करने में सक्षम नहीं है तो वह बता दे मैं स्वयं ठीक करवाऊंगा । विधायक ने देव घाट से सीता कुंड का बोट के माध्यम घाटों का निरीक्षण किया पिंडदानीयों से मिल उनके कुशल क्षेम जाना साथ ही सीता कुंड में लगे पटवा बुनकर आरोग्य संस्थान, माहुरी सेवा संस्थान, प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ,संत निराकारी चेरिटेबल ट्रस्ट सहित विभिन्न स्टाल का भ्रमण किया एवं राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि सेवा अभियान स्टाल पर तीर्थयात्रियों को फल,चाय, जूस आदि का सेवा भी किया जा रहा है। डॉ कुमार ने कहा कि शौचालय की शिकायत पाई गई है तत्काल अस्थाई शौचालय की अविलंब व्यवस्था कराई जाए। इसके साथ ही बिजली का भी समस्या वहां के लोगों ने बताया है। विष्णु पद में प्रवेश करने के लिए वृद्ध लोगों को खुले धूप बारिश में खड़ा होना पड़ रहा है अविलंब टेंट की व्यवस्था कराई जाए, जिससे पिंडदानियों को समस्या ना हो। अक्षय वट में जल जमाव के कारण यात्रियों के आवागमन में समस्या हो रही है इसकी स्थाई व्यवस्था कराई जाए। जिससे ताकि पिंड दानियों को समस्या ना हो। इसके साथ ही विधायक ने कहा कि विष्णु पद जाने वाले मार्ग में एवं गांधी मैदान में भी काफी संख्या में बेसहारा पशु घूम रहे हैं । नगर निगम को वीडियो फुटेज के माध्यम से अवगत कराया गया था। नगर निगम का कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली जिसके कारण आम नागरिक नाखुश हैं।साथ ही साथ एन 82 घुघडी ताड़ के निकट कई गड्ढे पाए गए,चौक रोड पर चंद्रेश्वर जनता कौलेज से चौख पर रोड पर खड्डे हैं जिससे किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है वहां बेरिकेडिंग लगाया जाए जिला प्रशासन यात्रियों के हित में इन सभी विषयों पर गंभीरता पूर्वक समस्या का समाधान कराएं। इस मौके पर राजीव सिन्हा,देवानंद पासवान,अजय सिन्हा,विनोद पासवान,नलिन सिन्हा,पंकज कुमार उर्फ अनिल,करुणा निधि ,अनिल कुमार,धीरू,अमित कार्तिके,टिंकू गोस्वामी आदि मौजूद रहे हैं।