गया ।भाजपा , आर एस एस द्वारा विश्व के लोकतंत्र के महानायक, देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, ईमानदार, लोकप्रिय नेता आम आवाम की आवाज कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गाँधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर भाजपा आर एस एस द्वारा इनकी आपत्तिजनक तस्वीर एवम अभ्रद टिप्पणी करने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के नेताओ, कर्यक्ताओ ने गया के स्थानीय टॉवर चौक से स राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी के प्रतिमा तक प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन मे शामिल गया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठु, वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी डॉ शशि शेखर सिंह, पूर्व कांग्रेस जिला अध्य्क्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, जिला उपाध्य्क्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा,मिथलेश सिंह, खालिद अमीन, गौतम सिंह, बबलू राम, श्रवण पासवंन, कुंदन कुमार, गया जिला युवा कांग्रेस अध्य्क्ष विशाल कुमार, गया जिला कांग्रेस सेवादल के संगठक टिंकू गिरी, गया जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्य्क्ष बबलू कुमार, नगर अध्य्क्ष उदय शंकर पालित, राजीव कुमार उर्फ लब्बी सिंह, मो नवाब अली, मो अजहरुद्दीन, रंजीत कुमार सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, अमरेंद्र कुमार सिंह मंटू,शिव कुमार चौरसिया, सुनील कुमार राम, आदि अपने, अपने हाथो मे देश की आवाज राहुल गाँधी की तस्वीर के साथ जन, जन से आई आवाज राहुल गाँधी जिंदाबाद, राहुल गांधी आप संघर्ष करे हम आपके साथ है के नारों को बुलंद करते हुए कहा की भाजपा द्वारा किये जा रहे इस प्रकार के घृणित कार्य से कांग्रेस पार्टी डरने वाली नही है , बल्कि देश की आम आवाम के सहयोग से इसका करारा जवाब देगी। नेताओ ने कहा की प्रधनमन्त्री भी हर दिन झूठ बोल कर मानसिक रूप से आत्ममुग्धता के विकार से पीड़ित होने का सबूत देना एक बात है, लेकिन अपनी पार्टी ( भाजपा) से इस तरह घृणा से भरे कंटेंट बनवाना न केवल पूरी तरह से अस्वीकार्य है, बल्कि बेहद खतरनाक भी है। नेताओ ने कहा की आज भारत ही नही बल्कि सम्पुर्ण विश्व राहुल गाँधी को सत्यमेव जयते का प्रतिक मान रही है। राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो अभियान के तहत कन्याकुमारी से कश्मीर तक चार हजार किलो मीटर पदयात्रा कर करोडो लोगो से रुबरु होकर उनके संस्याओ से अवगत होने का काम किया है। नेताओ ने कहा की भाजपा के वैचारिक पूर्वजो ने भी सन् 1945 मे एक पत्रिका मे महात्मा गांधी समेत दस स्वतंत्रता सेनानियों को दसानन के रूप मे चित्रित किया था जबकि विनायक दामोदर सावरकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को राम और लक्ष्मन के रूप पेश किया था। नेताओ ने कहा की भाजपा का मकशाद राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा के लिए उकशाना और भडकाना , जिनके पिता और दादी की हत्या उन ताकतो ने की थी।जो भारत को तोड़ना चाहती थी।