जिला संवाददाता तुषार शुक्ला
गोला गोकर्णनाथ खीरी :जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील गोला गोकर्णनाथ के ब्लॉक कुंभी थाना हैदराबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगरा सलेमपुर के प्रधानपति जहीरूद्दीन मंसूरी के नेतृत्व में ग्राम दतेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत सभी लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत की जयकार लगाते हुए इस कार्यक्रम को मनाया। इसमें ग्राम पंचायत नगरा सलेमपुर के प्रधान पति जहीरूद्दीन मंसूरी के नेतृत्व में अमृत कलश लेकर घर-घर संपर्क किया और अमृत कलश में देश की माटी और अक्षत स्वरूप चावल को एक कलश में संग्रहित किया ।इस अवसर पर प्रधानपति जहीरूद्दीन मंसूरी, प्रधान प्रतिनिधि कमरुद्दीन मंसूरी, राजेश बाजपेई ,मोहम्मद इजहार ,आमीन पुतानू,रामकुमार वर्मा,दुष्यंत वर्मा व अन्य समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।