बेंगाबाद। आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर मधवाडीह पंचायत में मेरी माट्टी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित की गयी कार्यक्रम की अगुवाई मुखिया सदीक अंसारी ने किया । मुखिया सदीक अंसारी ने कहा अमृत कलश में गांव के मिटटी को संग्रह किया गया साथ ही अमृत सरोवर में फहराया गया तिरंगा । वहीं सवतंत्रता सैनानियो के चित्र पर सभी ने श्रधांजलि अर्पित की । कहा हमारा देश मेरा मिटटी इस कार्यक्रम को पंचायत के प्रत्येक गांव के घरों से मिट्टी लेना है साथ ही मिट्टी इकठा कर ब्लाक में भेजने का काम करेगें। मौके पर पंचायत सचिव अनुज कुमार , रोजगार सेवक संतोष त्यागी के अलावे कई थे ।
Categories: