बेंगाबाद । बेंगाबाद चतरो मुख्य पथ पर शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे कोयला लदी ट्रक सड़क किनारे पल्टी खा गयी घटना में चालक उप चालक बाल बाल बच गये । यदि ट्रक को पेड़ ने नहीं रोका होता तो ट्रक सड़क किनारे घर के लोगों को क्षति पहुंच सकता था । और एक बडी हादसा हो सकता था । वहीं घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के कागजातों की जांच पडताल में जुटी है । इधर बेंगाबाद थाना प्रभारी विकास पासवान ने कहा बोकारो के ढोरी से मधुबनी ले जाने के दौरान कोयले लदी ट्रक पल्टी हुई है ट्रक की कागजांत की जांच पड़ताल की जा रही है ।
Categories: