तिसरी। तिसरी प्रखण्ड के गूंगी पंचायत सचिवालय सभागार में, महिला समूह के सदस्यों के दक्षतावर्धन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित सवेरा फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक श्रीतमा पाल ने कहा कि संस्था के प्रयास से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। महिलाओं को सशक्त करने के लिए स्वयं सहायता समूह का भी गठन किया गया है, जिससे जुडी महिलाओं को आर्थिक स्वालंबन बनाने के लिए उन्हें अलग अलग व्यवसाय से भी जोड़ा गया है। इस व्यवसाय के बेहतर संचालन के लिए यह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। ताकि व्यवसाय का प्रशिक्षण लेकर महिलायें सक्षम हो सके, अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सके एवं अपने व्यवसाय का विस्तार कर सके।वहीँ गिरिडीह जिले से आये प्रशिक्षक स्वेता सहाय ने सत्र में समूह के उद्देश्यों, व्यवसाय कि सम्भावनाओं एवं एक कुशल व्यवसायिक के गुण के बारे में विस्तार से बताया साथ हीं उन्होंने कहा कि आज महिलायें हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, व्यवसाय का क्षेत्र हो, खेल जगत का क्षेत्र हो या अन्य कोई क्षेत्र हर जगह महिलायें अपनी परचम लहरा रही हैं। इस दौरान सवेरा फाउंडेशन के सुखमती Mardi, रंजन कुमार,शंकर कुमार दास उपस्थित थे।