15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा

गिरिडीह। गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर एवं जीएम,सीसीएल बेनियाडीह की पहल पर डीएवी सीसीएल गिरिडीह में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज ईईडीपी के बच्चों ने मनमोहक ढंग से गांधी जी के भारत छोड़ो आंदोलन पर लघु नाटक प्रस्तुत किया, भाषण प्रतियोगिता हुई,वही एक अन्य ग्रुप ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के तहत गांधीजी, कस्तूरबा गांधी, भगत सिंह सुभाष चंद्र बोस बन कर उनके संदेशों को याद दिलाया। जूनियर क्लास के बच्चों के लिए स्वच्छता पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जबकि सीनियर गर्ल्स के लिए रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा गांधीजी के विचार भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए पथ प्रदर्शन का काम कर रहा है।उन्होंने कहा कि बच्चों की उत्साह पूर्ण भागीदारी देश के सुनहरे भविष्य का भरोसा है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *