जिला संवाददाता तुषार शुक्ला।
लखीमपुर खीरी।आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देशय से दिनांक 23.09.2023 को पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा पुलिस बल के साथ थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, व्यापारिक प्रतिस्थानों आदि स्थानों पर पैदल गस्त किया गया। साथ ही त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करके त्योहारों के दौरान सतर्कता बरतने एवं भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के दृष्टिगत नियमित रूप से प्रभावी गस्त करने के निर्देश दिए गए।