अंतराष्ट्रीय बेटी दिवस के शुभ अवसर पर भारती सेवा सदन ट्रस्ट का धनबाद कार्यालय का हुआ उद्घाटन

धनबाद।अंतराष्ट्रीय बेटी दिवस के शुभ अवसर पर बीपी अग्रवाल बिल्डिन नियर एलआईसी शाखा 2 धनसार में भारतीय जन कल्याण सहयोग प्रोग्राम, ( भारती सेवा सदन ट्रस्ट) द्वारा संचालित ब्रांच कार्यालय का उद्घाटन माननीय श्री मथुरा प्रसाद महतो, पूर्व मंत्री सह विधायक, झारखंड विधान सभा के सचेतक के हाथो द्वारा संपन्न हुआ अध्यक्षता झारखंड प्रभारी रामा शीश चौहान, अध्यक्ष नसीम भाई, ओर सचिव संजय प्रसाद ने की।उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित, झारखंड महासचिव सुनील कुमार वर्मन, कानूनी सलाहकार, एडवोकेट हीरालाल चौहान, डालसा से हेमराज चौहान, संजय चौहान, रोहित शर्मा, राजेश गोस्वामी ,आरजेडी के प्रदेश महासचिव श्रीमती सुनीता सिंह, धनबाद जिला युवा अध्यक्ष गुड्डू सिंह, विधायक सलाहकार बसंत महतो सम्मिलित हुए महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का जो लक्ष्य ले कर चल रहे है हम अपनी ओर से और झारखंड सरकार की ओर से सहयोग दिलाने का भरपूर प्रयास करूंगा हमलोगो को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है भारती सेवा सदन ट्रस्ट के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवश के शुभ आऊसर पर आज जो ट्रस्ट की ओर से संचार शुरू हुआ है झारखंड सरकार हेमंत सोरेन जी का जो सपना है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का ओ अब जल्द ही पूरा होगा।ट्रस्ट के बेटी नेहा देवी, पूर्णिमा देवी, खुशबू प्रवीण, गुलशन खातून, कंचन देवी, प्रवीण आरा, शबनम मेम, गुलशन मेम, ममता मेम, आशा मेम, अनिता देवी, ममता कुमारी, सेवा कुमारी, उतरा देवी, अंजून प्रवीण के हाथो द्वारा माननीय विधायक को सम्मानित करते हुए झारखंड सरकार से बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ , और आत्मनिर्भर बनाने की योजनाओं में वृद्धि लाने की मांग किया गया।माननीय विधायक जी ने सभी बेटियो को हार्दिक शुभकामनाएं के साथ उज्वल भविष्य की कामना करते हुए वचन दिए झारखंड की सरकार में अगला बजट में वृद्धि लाने के लिए झारखंड विधान सभा में मांग को रखूंगा।ओर आप लोगो को अधिक से अधिक लाभ भी दिलाऊंगा।ट्रस्ट उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद संचालन अमित कुमार नोनिया (RNSS)द्वारा संपन्न हुआ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *