नेहरू युवा केंद्र के तहत मिशन लाइफ कार्यक्रम

तिसरी (गिरिडीह)।प्रखंड के ककनी गांव में नेहरू युवा केंद्र के तहत मिशन लाइफ कार्यक्रम आयोजन की गई।कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने जल,पर्यावरण और प्लास्टिक पर लोगो को जागरूक किया।ग्रामीणों को संस्था के अजय मिश्रा ने कहा की प्लास्टिक रहित बनाने से कई तरह की बिमारी से बचाव होगा।जानवर भी सुरक्षित रहेंगे।क्योंकि बेजुबान जानवर खाने के साथ प्लास्टिक निगल जाते है जो पेट में गलता व पचता नही है जिससे जानवर की असमय मौत के शिकार हो जाते है।कार्यक्रम के दौरान फलदार पौधा लगाया गया।मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।प्रखंड के ककनी गांव में नेहरू युवा केंद्र के तहत मिशन लाइफ कार्यक्रम आयोजन की गई।कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने जल,पर्यावरण और प्लास्टिक पर लोगो को जागरूक किया।ग्रामीणों को संस्था के अजय मिश्रा ने कहा की प्लास्टिक रहित बनाने से कई तरह की बिमारी से बचाव होगा।जानवर भी सुरक्षित रहेंगे।क्योंकि बेजुबान जानवर खाने के साथ प्लास्टिक निगल जाते है जो पेट में गलता व पचता नही है जिससे जानवर की असमय मौत के शिकार हो जाते है।कार्यक्रम के दौरान फलदार पौधा लगाया गया।मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *