जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा व जिला पंचायत सी ई ओ विजय दयाराम के द्वारा की जा रही सतत निगरानी।
छत्तीसगढ़। कबीरधाम जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविड टिकाकरण आरम्भ हो चुका है। तीसरे चरण का कोविड टिकाकरण अंत्योदय कार्ड धारियों से शुरू किया गया। जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा व जिला पंचायत सी ई ओ विजय दयाराम के द्वारा सतत निगरानी कर टिकाकरण आरम्भ कराया गया। बतादे की कोविड टिकाकरण के जिला नोडल का कार्य सम्हाल रहे जिला पंचायत सीईओ ने इस सम्बंध में विस्तार से बताया कि जिले में प्रति विकासखण्ड 800 कोविड वैक्सीन प्राप्त हुआ है। इसके लिए बाकायदा सभी विकासखण्ड वार टिकाकरण केंद्र बनाकर सर्व सम्बधितों को केंद्र तक लाया जा रहा है।
वही कोविड टिकाकरण के लिए कवर्धा विकासखण्ड से बिरकोना,पथर्रा व पंडरिया विकासखण्ड से मोहगांव, बोडतरा बोड़ला विकासखण्ड से खंडसरा, मिनमिनिया लोहारा विकासखण्ड से गोछिया, सिंघनपुरी इन गांवों का किया गया।