छत्तीसगढ़। – कबीरधाम जिले के कलेक्टर रमेश शर्मा ने जिलेवासी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना टीकाकरण के पूर्व रक्तदान अवश्य करें। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना टीकाकरण के 45 दिन तक रक्त दान नही किया जा सकता है। आप सभी को विदित है कि आगामी दिनों में जल्द ही 18 वर्ष या अधिक आयु वर्ग के लोगों का कोरोना टीकाकरण आरम्भ होने वाला है, कोरोना के कारण पहले ही ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता कम है। ऐसे में टीकाकरण के बाद ब्लड बैंक में स्थिति और चिंता जनक न हो इसके लिए ब्लड डोनेट करें। क्योंकि जरूरत मन्दो को समय पर ब्लड उपलब्ध कराने के लिए ब्लड बैंक में पर्याप्त यूनिट में ब्लड होना जरूरी है। कोरोनाकाल में हम ब्लडडोनेशन कैम्प नही कर पा रहे हैं , ऐसे में आपके द्वारा किया गया रक्तदान लोगों की जान बचाने में मददगार साबित होगी।