निचितपुर। ईस्ट बसूरिया क्षेत्र में मल्लाह चौक के समीप जर्जर सड़क के कारण वाहनों के आवाजाही में परेशानी को लेकर स्कूली वाहनों के मल्लाह बस्ती, गांधी चौक, कोलडम्प कॉलोनी के क्षेत्र में स्कूली वाहन नही चलने से स्कूली बच्चो को जान जोखिम में डाल कर रेलवे लाइन पार कर के स्कूल जाना पड़ता है। रेन्गुनी के पुराना रेलवे फाटक के पास से स्कूली बच्चे रेलवे ट्रेक पार करते हैं। यह जानलेवा हो सकता है। कई स्कूल के वाहन बच्चो को रेन्गुनी के पुराना रेलवे फाटक के समीप छोड़ देते हैं और रेलवे ट्रेक पार करके बच्चे मल्लाह बस्ती, गांधी चौक, कोलडम्प कॉलोनी जाते हैं।
पिछले एक माह से मल्लाह चौक मुख्य सड़क का काम अधूरा छोड़ देने से बड़े वाहनों का आवाजाही बंद है। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है और स्कूली बच्चो को जान जोखिम में डाल कर स्कूल जाना पड़ता ह