प्रतिनिधि धर्मेन्द्र गुप्ता।
औरंगाबाद | शहर के बाईपास ओभरब्रिज के पास स्थित शहर के सबसे चर्चित विद्यालय शिव वाटिका विद्या मंदिर के प्रांगण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि मनाई गई सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए विद्यालय के प्राचार्य राजीव सिंह ने कहा की नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश के आजादी के लिए अहम भूमिका निभाई उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया तथा विद्यालय के डायरेक्टर श्री शिवपूजन सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महापुरुषों से हमें बहुत प्रेरणा मिलती है हमें उनके बताएं रास्ते पर चलकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए एवं विद्यालय के प्रधान शिक्षक संजय सिन्हा और सत्येंद्र कुमार ने उनके जीवनी संबंधित बच्चे को बताया तथा उनके सिद्धांत पर चलने पर बच्चों को प्रेरित किया इस बीच विद्यालय की शिक्षिका प्रियदर्शनी मिश्रा ने प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत करने का कार्य किया इसके साथ अन्य शिक्षक भी इस कार्य के लिए अपना अहम भूमिका निभाई तथा विद्यालय में और कई कार्य किए गए इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अमित रंजन ,नीतू सिंह, रश्मि सिंह, किरण कुमारी, बैजनाथ कुमार ,संतोष कुमार शहीद सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे