प्रतिनिधि उमाकांत तिवारी।
धनबाद | धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक महोदय के निर्देशानुसार, विशेष अभियान चलाकर गया पूल के समीप अवैध तरीके से ट्रैक पार कर रहे लोगों एवं अवैध तरीके से पार्किंग की गई वाहन चालकों पर रेलवे नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई l जांच अभियान के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक/ धनबाद , वाणिज्य यातायात निरीक्षक/धनबाद सहित टिकट चेकिंग कर्मचारी, आरपीएफ निरीक्षक एवं उनकी टीम मौजूद थी I
अवैध तरीके से ट्रैक पार कर रहे लोगों एवं अवैध तरीके से पार्किंग की गई वाहन चालकों पर रेलवे अधिनियम की धारा 147 एवं 159 के तहत कार्रवाई की गई I इस दौरान कुल 23 मामलों में 10,700 रुपये जुर्माना वसूल किये गए I
I इस दौरान कुल 23 मामलों में 10,700 रुपये जुर्माना वसूल किये गए I
Categories: