लोयाबाद | लोयाबाद पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर कांड संख्या 27/23 जो उनके थाने के चौकीदार पर फरसा से जानलेवा हमला हुआ था उसको लेकर जानकारी साझा की वहीं थाना प्रभारी राजन राम ने बताया कि नामजद अभियुक्तों में चार की गिरफ्तारी कर ली गई है बाकी अन्य को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिसमें मुख्य आरोपी करमचंद साव को एकड़ा के वासुदेवपुरम कोल डंप के पास से गिरफ्तार किया गया वह अपने घर पैसे लेने आया था और पैसे लेकर राजस्थान अपनी बहन के यहां भागने की फिराक में था पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी कर ली वहीं मौके से पुलिस ने एक काले कलर की पल्सर बाइक JH10 CM 124 1 और फरसा भी जप्त किया है
Categories: