शांति व सौहार्दपूर्ण महौल में  मनाया गया मुहर्रम 

बेंगाबाद। प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर शनिविर को शांति माहौल में समाज के लोगो ने मुहर्रम त्यौहार मनाया ।  मधवाडीह बरियारपुर में मुहर्रम अखाड़ा में शांति सौहार्द भाईचारे हिन्दू मुस्लिम एकता कायम कर अखाड़ा में मुखिया सदीक अंसारी सहित समाज के लोग थे   । इधर  मोहमदिया डंका य अली या हुसैन के नारो से पूरा इलाका गुंज उठा प्रखंड के  महेशमुंडा , बरियारपूर , मुंडहरी , फिटकोरिया , लुप्पी , मोहनपूर समेत  विभिन्न  मुस्लिम बहुल क्षेत्र में अखाड़ा खेल हुआ  । इस दौरान  समाज के लोगो ने मधवाडीह मुखिया सदीक अंसारी को अखाड़े में माला पहनाकर उनका स्वागत किया । मुखिया ने  पंचायत के लोगो को सौहार्द  वातावरण में मुहर्रम त्यौहार मनाने की अपील की साथ ही  समाज के अमन चैन  की दुआ की  । वहीं मधवाडीह मुखिया सदीक अंसारी  और गांडेय के बडकी टांड मुखिया प्रतिनिधि  ने गर्मजोशी के साथ महेशमुंडा चौक पर  मुहर्रम अखाड़े में अपने खेल को दिखाया । इधर शांति ब्यवस्था के लिए चौक चौराहों पर पुलिस प्रशासन  मुसतेद दिखें ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *