जमुआ में सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया गया मुहर्रम

गिरिडीह। जमुआ प्रखंड में शांति पूर्ण वातावरण में मुहर्रम त्यौहार मनाया गया जानकारी के मुताबिक आज मुहर्रम के दस दिन है आज मुस्लिम बहुल गाँवो में सुबह से साफ सफाई तथा फातेहा नियाज़ का सिलसिला जारी रहा शाम को सभी मुस्लिम मर्द औरत सिरनि लेकर अपने अपने सम्बंधित कर्बला में रोट फातेहा करवाएं वही शनिवार को सुबह जमुआ चौक पर मगहा खुर्द एवं गन्धकपरी के ग्रामीणों द्वारा अखाडा आयोजित कर नुमाइसी खेल खेल गया वहीँ शाम को प्रखंड के काजी मगहा,कंदाजोर के ग्रामीण भारी संख्या में पहुँच कर नुमाइश खेल खेला तथा नुमाइसी खेलों के साथ साथ लाठी तलवार बान आदी खेलों को खेल कर उपस्थित लोगों को मनोरंजन किया।उक्त अवसर पर अखाड़ा में जमुआ बिडीओ अशोक कुमार थाना प्रभारी बिपिन कुमार,प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव,उप प्रमुख रब्बुल हशन रब्बानी, बिस सुत्री अध्यक्ष मो० जुनैद आलम ,पूर्व उप प्रमुख चन्द्रसेखर राय,मगहा कलां पंसस मो.बेलाल उद्दीन,कोंग्रेस नेता सचिदानंद सिंह,हरल के पूर्व मुखिया महेंद्र यादव,शांती समिति के प्रखंड अध्यक्ष असगर अली,कोंग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम, समाजसेवी अजित कुमार राय ,इनामुल हक़,मगहाकलां मुखिया अबुजर नोमानी,मनोवर हशन बंटी, शाहनवाज अख्तर,सर्वर आलम,सरफराज आलम,नुरुल्लाह सिद्दीकी,,इकरार आलम,लालबेग अंसारी,असरार आलम,ललन यादव,सहित कई अन्य पार्टियों के नेता एवं कार्यकर्ता जमुआ चौक पर अखाड़ा खेलें ओर खेल का आनंद लिए
अखाड़ा में प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव एवं सचिदानंद सिंह के नेतृत्व में अखाड़ा में शामिल कमिटी के लोग एवं खिलाड़ियों के बीच पानी शर्बत एवं गमछे का वियरण भी किया गया,जहां अखाड़ा में शामिल सैकड़ों की संख्या में लोग इसका लाभ उठाएं
मौके पर जमुआ बीडीओ,थाना प्रभारी,प्रमुख प्रतिनिधि उप प्रमुख सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्ति,नेता एवं पत्रकारों ने भी नुमाइस खेल को खेलें एवं अखाड़ा कमेंटियों का हौसला बढ़ाये
मौके पर जमुआ प्रखंड एवं थाना से प्रतिनियुक्त मजिस्टेट भी उपस्थित थे इनके अलावे जमुआ थाना के दर्जनों पुलिस कर्मी एवं जवान सुबह से से मुस्तैद दिखे एवं अपने पुरे दल बल के साथ उपस्थित हो कर विधि व्यवस्था को संभाले हुवे थे वहीँ जमुआ बीडीओ अशोक कुमार सीओ द्वारिका बैठा एवं थाना प्रभारी बिपिन कुमार खुद अलग अलग रूटों में बंट कर विधि व्यवस्त देखने मे लगे हुवे थे

वहीं शाम को जमुआ स्थित कर्बला में हज़ारों की शंख्या में लोग इकठ्ठा होकर फातेहा करवाएं।मौके पर जमुआ के अलावे,खुर्द मगहा,काजी मगहा,कंदाजोर,गंधकपरी,सवयंटांड सहित कई अन्य गाँवो के लोग उपस्थित थे तथा उक्त अवसर पर निशान एवं ताजिये को कर्बला में दफ़न कर मुहर्रम त्यौहार का समापन किया गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *