रांची : नामकुम प्रखण्ड अंतर्गत सोदाग पंचायत के अंतर्गत ग्राम बगीचा टोली के महिमा उरांव जिनका चयन मलेशिया के लिए हुआ है महिमा उरांव पैरा थ्रो बॉल खिलाड़ी हैं। जिससे रेलवे लोको पायलट टीम ने महिमा उरांव से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दिया साथ ही कुछ आर्थिक मदद किया। रांची- खूंटी सीमा पर सटे होने के वावजूद तथा आर्थिक स्थिति खराब होने के वावजूद भी महिमा उरांव ने कभी हार नहीं मानी और हमेशा मेहनत करते रही। कुछ महीने पहले भी महिमा और उनके टीम नेपाल में चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर आए थे। इस मौके पर सोदाग पंचायत के मुखिया पतरस तिर्की भी मौजूद थे।
Categories: