फूलन देवी का आदर्श को जन-जन तक पहुंचने का संकल्प लें – बिंद

नवादा, सिद्धार्थ होटल में वीआईपी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बिंद का सम्मान समारोह नवादा जिला अध्यक्ष अशोक क्रांति, निषाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष मिथलेश चौहान, युवा अध्यक्ष राकेश चौहान, वंचित मुक्ति मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड प्रभारी रामा शीश चौहान जी के नेतृत्व में संपन्न हुई।
सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बिंद जी ने कहा मुझे नवादा आने का मुख्य कारण आगामी दिनांक 25/7/2023 को पटना कृष्ण मेमोरियल हॉल में पूर्व सांसद, वंचित समाज की आवाज, बजबूरो का सहारा शाहिद फूलन देवी जी का शहीद दिवस समारोह का आयोजन होने जा रहा है।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए वीआईपी पार्टी के सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित करने के लिए नवादा आया हूं, आप लोग अधिक से अधिक संख्या में आ कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं यही हमारी और पार्टी की इच्छा है।
जिला अध्यक्ष, क्रांति जी और चौहान जी ने प्रदेश अध्यक्ष को अस्वशन दिए की नवादा जिला सभी जलाओ से अधिक संख्या में पटना पहुंच कर शहद दिवस कार्यक्रम को बनाने में तन,मन और धन से भी सहयोग करेंगे।
वंचित मुक्ति मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड प्रभारी रामा शीश चौहान जी प्रदेश अध्यक्ष श्री बिंद जी को अस्वशान दिए पूरे बिहार के वंचित समाज अपने खर्च पर पटना पहुंच कर वंचित समाज की आवाज शाहिद फूलन देवी जी को श्रृद्धांजलि देना हम सभी का फर्ज है और उनके बताए हुए रास्ते पर चल कर ही विकास का मार्ग मिलेगा। वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जी ने फूलन देवी जी का आदर्श को जान, जन तक पहुंचने का जो संकल्प लिए है।इसके लिए पूरे वंचित समाज की ओर से भी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।ओर आगामी लोक सभा और विधान सभा में आपके हाथों को मजबूत करने के लिए पूरे बिहार में आह्वान करूंगा।
नवादा जिला के वीआईपी पार्टी और निषाद विकास मंच के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *