प्रज्वला महिला समिति ने वृद्धा महिला मदद की

लोयाबाद। दीक्षा महिला मंडल के अंतर्गत प्रज्वला महिला समिति, सीजुआ क्षेत्र के सदस्यों ने झरिया, पोद्दार पाड़ा मे रहने वाली एक असहाय वृद्ध महिला श्रीमती नमिता लहरी जिनकl पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में दोनों हाथों की हड्डियां फ्रैक्चर हो गई थी तथा गंभीर चोट भी लगी थीl आज समिति के अध्यक्ष श्रीमती काकुली रॉय एवं समिति के सदस्यों द्वारा उस वृद्धा को हड्डी के स्पेशलिस्ट डाक्टर के पास ले जाकर हाथों में प्लास्टर एवं जो हल्की फुल्की चोट लगी थी उन सब का ड्रेसिंग समिति द्वारा करवाया गया साथ ही साथ उस वृद्धा महिला को दवा, फल एवं कुछ आर्थिक मदद भी दिया गयाl समिति की अध्यक्षा श्रीमती काकुली रॉय ने संवाददाता को बताया कि जो भी खर्च इस महिला के इलाज में लगेगा वो सारा खर्च प्रज्वला महिला समिति, सिजुआ क्षेत्र वहन करेगी। वृद्ध महिला अपने को इस तरह का प्यार और स्नेह मिलता देखकर वो अभिभूत हो गई एवं उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक उठी और फिर उन्होंने प्रज्वला महिला समिति को कोटि-कोटि प्यार, आशीष एवं धन्यवाद दिया। इस पुनित अवसर पर सुनीता सिंह, अपर्णा दास, सीमा जैसवाल, अर्पणा चौधरी आदि उपस्थित थी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *