गुमला : गुमला जिला भरनो के बटकुरी गांव के रहने वाले माओवादी के सब जोनल कमांडर खुदी मुंडा ने पुलिस के समक्ष नई दिशा नई पहल के तहत आत्मसमर्पण किया है । पुलिस केंद्र चंदाली में मंगलवार को गुमला पहुंचे डीआईजी अनूप बिरथरे के समक्ष सार्वजनिक रूप से हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया है।डीआईजी अनूप बिरथरे कहा कि सरकार नक्सलियो को यह मौका दे रही है कि नई दिशा नई पहल के समझ वो हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दें और राष्ट्र की मुख्य धारा में आकर परिवार के साथ जीवन गुजारें ।उन्होने कहा कि यदि नक्सली आत्मसमर्पण नही करते है त गोली खाने को तैयार रहे।
इस मौके पर पुलिस ने बताया कि लाजिम अंसारी बुद्धेश्वर उरांव व राजेश उरांव के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद खुद ही मुंडा ने आत्मसमर्पण किया है और कहा है कि शेष बचे हुए नक्सली भी जंगल में भटकने से अच्छा सरकार की इस नीति का लाभ उठाएं।पुलिस अधीक्षक गुमला के डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने बताया कि लगातार ‘नई दिशा एक पहल’ के तहत मुख्यधारा से जुड़ने के लिये बचे हुए नक्सलियों से अपील की जा रही थी जिस तरह खुदी मुंडा ने आत्मसमर्पण किया है सभी आत्मसमर्पण कर दें।
माओवादी के सब जोनल कमांडर खुदी मुंडा के खिलाफ में झारखंड पुलिस ने ₹500000 के इनाम घोषित किया हुआ था।खुदी
गुमला, लातेहार,बूढ़ा पहाड़, सिमडेगा आदि क्षेत्रों में सक्रिय था।
खुदी के खिलाफ जिला के चैनपुर, पालकोट, रायडीह,भरनो सहित कई थाने में हत्या लूट फिरौती के मामले दर्ज है जिनमें मंगल नगेसिया के 4 समर्थकों की हत्या,कुरुम गढ़ के नवनिर्मित थाने को उड़ाने,गुरदरी माइंस में वाहनों के आगजनी सहित लगभग 44 मामले दर्ज हैं।
खुदी मुण्डा 1996 में अपने चचेरे भाई बॉबी मुंडा के संपर्क में आने पर माओवादी का सहयोगी बन गया और माओवादी का
समान पहुंचाना और पुलिस की गतिविधियों का सूचना देने के साथ उसकी यह यात्रा शुरू हुई थी । खुदी पहली बार 2001 में जेल गया था जिसके बाद 2005 में जेल से बाहर आने पर मनोज नगेसिया व सिल्वेस्टर लकड़ा ने उसे पालकोट सिमडेगा क्षेत्र का सब जोनल कमांडर बनाया था। पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने के बाद खुदी मुंडा ने कहा की वह ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं था जिस वजह से दूसरों के कहने पर वह नक्सली बन जंगलों में भटका करता था। अब वह बाकी का समय अपने परिवार के साथ सुख चैन की जिंदगी गुजारना चाहता है।
मौके पर उप विकास आयुक्त हेमंत सती, एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल सहित,सार्जेंट मेजर,थाना प्रभारी मनोज कुमार सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।