गिरिडीह। जमुआ थाना कांड संख्या 283/23 के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के राष्ट्रीय यादव सेना की जमुआ प्रखंड कमिटी 17 जुलाई को थाना के समक्ष धरना देगा इस बाबत सेना के प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव, संरक्षक शंकर यादव और छात्र नेता सुभाष यादव ने खोरीमहुआ के एसडीएम को लिखित तौर पर सूचित किया है आरोपियों पर थाना क्षेत्र के परगोडीह निवासी गोविन्द यादव के साथ मारपीट करने और घर जाकर महिलाओं के साथ अभद्र आचरण करने का आरोप है आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 307, 354बी और पॉक्सो एक्ट अंकित किया गया है घटना बीते 4 जुलाई की है गोविंद के साथ घटना को अंजाम देने वाले परगोडीह के ही अंकित राय, संजू राय, मंजीत राय आदि का नाम प्राथमिकी में दर्ज कराया गया है।
Categories: