धनबाद। धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटि की जिला महासचिव रूबी खातून ने महंगाई को लेकर भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आज भाजपा में कोई महंगाई का म बोलने को तैयार नही है। आम आदमी मेहनत करने वाला वर्ग महंगाई से त्राहिमाम कर रहा है। राशन की सामान के भाव के साथ सब्जी के भाव आसमान छू रही है। आम आदमी का बजट बिगड़ गया है। मिर्च 200 रुपये किलो तो जीरा 900 रुपये किलो बिक रहा है। टमाटर 160 तो बीम 200 रुपये किलो है। सामान्य सब्जी के भाव अब पाव में बताया जा रहा है।
रूबी खातून ने कहा कि भाजपा सरकार बहुत हुई महंगाई की मार का नारा लगाकर आम लोगों को ठगने का काम किया है। जितनी तेजी से महंगाई बढ़ी है सम्भवतः आज़ादी के बाद कभी नही बढ़ी। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आने वाले समय मे आम आदमी भाजपा से हिसाब चुकता कर लेगी। सत्ता का नाश ज्यादा समय तक लोकतंत्र में नही रहता है।