भुली। भुली शिवपुरी में सद्भावना एनजीओ व नागरिक संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में पूजा डायग्नोस्टिक के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
सद्भावना एनजीओ के सचिव रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने और नियमित जांच कराने वाले मरीजों के लिए लाभकारी दर पर जांच शिविर में व्यवस्था की गई। वजन, बीपी, शुगर जैसे बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
पूजा डायग्नोस्टिक की सहायक कर्मी मुनमुन बनर्जी ने बताया कि स्वास्घ्य शिविर में 55 लोगों ने किफायती दर पर जांच कराया वही। लोगों को निःशुल्क तौर पर कई सेवा प्रदान की गई। हमारा उद्देश्य था कि नियमित महंगी जांच कराने वाले मरीजों को किफायती दर पर जांच की सुविधा मुहैया कराया जाय। और आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाय। इस शिविर के आयोजन में सामाजिक संस्था का भी अहम योगदान मिला।
पूजा डायग्नोस्टिक के सहयोग से किया गया स्वास्थ्य जांच शिविर में सुरेंद्र प्रजापति, अरुण कुमार शर्मा, डॉ बालेश्वर कुशवाहा, आनंद कुमार का अहम योगदान रहा है।