असंगठित मजदूरों को नजरअंदाज करना कंपनी के स्वास्थ्य के लिए ठीक नही – दुलार चंद्र बाउरी

निचितपुर। ईस्ट बसूरिया 4 नंबर में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन व मार्क्सवादी युवा मोर्चा के तत्वाधान में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दुलार चंद्र बाउरी ने किया व बैठक का संचालन मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो ने किया।
बीसीकेयू के शाखा अध्यक्ष भोला चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन से पूर्व में वार्ता की गई थी कि कोयला उत्खनन में साठ फीसदी कोयला रोड सेल व चालीस फीसदी कोयला रैक सेल को देगी। लेकिन प्रबंधन ने असंगठित मजदूरों के हित मे निर्णय नही लिया है । जिसका परिणाम प्रबंधन को भुगतना होगा।
अध्यक्षता कर रहे दुलार चंद्र बाउरी ने कहा कि असंगठित मजदूरों को नजरअंदाज करना कंपनी के सेहत के लिए ठीक नही। साठ फीसदी कोयला रोड सेल में हैंड लोडिंग के लिए उपलब्ध नही कराया गया तो कंपनी का कोयला उत्पादन को पूर्ण रूप से बंद करा दिया जाएगा। सोमवार को बीसीकेयू व मायुमो का संयुक्त वार्ता प्रबंधन से किया जाना है। अगर प्रबंधन साठ फीसदी कोयला रोड सेल को दिया यो यह असंगठित मजदूरों की जीत होगी। अगर प्रबंधन वादा खिलाफी करती है तो हुड़का जाम आंदोलन किया जाएगा।
बैठक का संचालन कर रहे मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पवन महतो ने कहा कि ईस्ट बसूरिया शहीदों की धरती है। थामी मंडल ,जगदीश मंडल व कादिर मियां ने जुल्म के खिलाफ भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई और अपने खून से इस धरती को सींचा है। यहाँ गुंडागर्दी से कोयला उत्पादन व असंगठित मजदूरों का शोषण को किसी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा।सोमवार को ईस्ट बसूरिया कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी से वार्ता करेगी। जिसमे असंगठित मजदूरों के हित मे निर्णय नही लिया गया यो प्रबंधन को असंगठित मजदूरों के चट्टानी एकता का सामना करना होगा जो कंपनी हित मे नही होगा।
बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय असंगठित मजदूर मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *