गया ।भाजपा किसान मोर्चा का मासिक बैठक हुआ हुआ इस बैठक मे मोर्चा के प्रभारी एवं भाजपा गया जिला के वरिष्ठ नेता विनोद सिंह ने इस बैठक को सम्बोधित किया गया है इस बैठक मे किसान मोर्चा के सभी सम्मानित पदाधिकारी गण मौजूद रहे हैं इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह रहा की संगठन को गांव गांव मे मज़बूत करना है किसान मोर्चा से सभी गया जिला के किसानों को जोड़ना, केंद्र सरकार के योजनाओं से अवगत करा कर उससे जोड़ना, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल रंजन यादव ने कहा की आगामी 13 जुलाई 2023 को सभी किसान साथी पटना चले हाजरो के संख्या मे। बिहार के निक्क्मी सरकार, नाकारा सरकार एवं भ्रष्ट सरकार को ईट से ईट बजा देंगे और जनता 13 तारीख को पटना बिहार के गरीब, मजदूर, छात्र, नौजवान, किसान आ रही हैं कुर्सी कुमार कुर्सी छोड़ो किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राहुल रंजन यादव ने कहा की गया मगध की धरती हैं। मगध की धरती अगर अगड़ाई ले ली तो बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को मुश्किल हो जाएगा। आगमी 13 जुलाई को मगध की धरती से हजारों किसान पटना जाएंगे और मुख्यमंत्री का गद्दी हिला कर रख देंगे।