आर. जी. एन. पब्लिक स्कूल मे आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता

गया। गया शहर के बड़की बाग स्थित आर. जी. एन. पब्लिक स्कूल मे शनिवार को आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन जिसमें बालक बालिकाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया बहुत से बच्चों ने अपनी कला कुशलता को दिखाते हुए विभिन्न कलाकृतियां प्रस्तुत की गई है l दरअसल इस आर्ट एंड क्राफ्ट का विषय बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट था जिसमे बच्चों ने बिना उपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएं बनाकर प्रस्तुत किया गया है। बच्चों बच्चियों ने एक से बढ़कर एक उपयोगी सामग्री बनाए जिनमे फोटो फ्रेम, पेन स्टैंड, फ्लावर पॉट , गुलदस्ता आदि सामिल है। इस प्रतियोगिता मे लगभग 250 बच्चे सामिल हुए हैं। जिसमे से 30 बेहतरीन कलाकृतियों को चुना गया है। बेहतरीन कला का चुनाव स्कूल के उपनिदेशक ई. संजीव कुमार ,प्राचार्य एवं उपप्राचार्य के द्वारा किया गया है। उपनिदेशक ई. संजीव कुमार ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुवे कहा कि बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल के निदेशक संजय कुमार के हाथो सम्मानित किया जायेगा।
विद्यालय के निदेशक महोदय ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुवे कहा कि कला और शिल्प बच्चों में कौशल सीखने और सुधारने का एक अनूठा, मजेदार अवसर प्रदान करती हैं। इस दृष्टिकोण के साथ बच्चों को कला और शिल्प गतिविधियों में हमेशा भाग लेना चाहिए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *