जल सहियाओ को मिला जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण का प्रशिक्षण


बेरमो/राजेश मिश्रा
बेरमो/ गोमिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत होसिर पूर्वी पंचायत भवन में पंचायत मुखिया सावित्री देवी एवं होसिर पश्चिमी मुखिया पार्वती देवी की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट की ओर से जल जीवन मिशन के तहत जल गुणवत्ता, निगरानी एवं अनुश्रवण तथा पेयजल रख रखाव को लेकर प्रति ग्राम पांच महिलाओं,वार्ड सदस्य जल सहिया, जेएसएलपीएस,सेविकाओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रममें एसीई संस्था के मुकेश कुमार ने उपस्थित सभी वार्ड सदस्य, जलसहिया, सेविकाओ तथा जेएसएलपीएस की दीदियों को फील्ड टेस्ट किट से जल से संबंधित ग्यारह प्रकार के रसायनिक जांच जैसे आयरन, क्लोराइड, पीएच, पीतल,फ्लोराइड,एल्मुनियम आदि तथा बैक्टीरिया जीवाणु एक प्रकार की जांच करने की विधि केबारे मेंभी बताते हुए प्रेक्टिकल जांच कराया गया।ताकि वे अपने अपने पंचायत एवं गांवों में जाकर पानी की गुणवत्ता की सही से जांचकर सके। अध्यक्षता कर रही मुखिया सावित्री देवी एवं पार्वती देवी ने कहा कि जल ही जीवन है इसलिए जल को बचाना बहुत जरूरी है बेवजह जल को नही बहाना चाहिए। दूषित जल पीने से कितने प्रकार की बीमारियां होती है एवं उससे आम जन जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है और उससे कैसे बचा जाए। अभी संस्था के सदस्यों द्वारा पंचायत क्षेत्र के गांवों के सभी घरों में नल से जल मुहैया कराए जाने और पीने को शुद्ध पानी के लिए जल जीवन मिशन कार्यक्रम पर चर्चा की और कार्यरत घरेलू गृहजल संयोजन कराने के बारे में जानकारी दी। जिसका सभी को अनुपालन करना है। कार्यक्रम में उपस्थित डेभिनेट संस्था के अनुरोध कुमार व प्रखंड कोर्डिनेटर मनोज कुमार ने जलसहिया, उपस्थित सभी को गांव स्तर पर चल रहे जल जीवन मिशन निर्माण कार्यों में सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जल सहिया को बताया गयाकि वर्तमान समय में घर-घर नल से शुद्धता जल आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर जल जीवन मिशन के तहत निर्माण कार्य आरंभ किया गया है।कहाकि जल गुणवत्ता निगरानी एव अनुश्रवण की जिम्मेवारी जल सहिया के साथ ग्रामीण को भी है। कार्यक्रम में जलसहिया कुमारी शोभा, गीता देवी, वार्ड सदस्य संतोषी देवी,

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *