बेंगाबाद। मध्य प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला द्वारा एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना के खिलाफ झामुमो ने बेंगाबाद चौक में रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए उसका पुतला फुंका गया । आरोपी को कडी सजा देने की मांग की गयी । पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष नुनुराम किस्कू उर्फ टाईगर ने भाजपा कार्यकर्ता के इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि घटना आदिवासी के अस्तित्व और वजूद पर हमला करने का सामान है । भाजपा आदिवासी को सम्मान देने के नाम दिखावा करती है । घटना के बाद भाजपा पदेश अध्यक्ष बने बाबुलाल मरांडी ने कोई टिप्पणी नहीं की जो दुर्भाग्यपूर्ण है । आरोपी को सजा मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा । मौके पर नीलकंठ मंडल , मो सिराज , बिपिन सिंह , अब्दुल गनी उर्फ टिंकु , राजेंद्र पंडित , मो भुटारी , बासदेव महतो , बाबुजन मुर्मू , अनिल हांसदा , राकेश कुमार दीलीप मुर्मू , राजेंद्र टुडू , केशो मुर्मू , बासदेव महतो , सुनील वेसरा , सालो मुर्मू , मंजु मराडी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता ने रोषपूर्ण प्रदर्शन कर पुतला दहन किया ।