गया।रामनवमी पूजा केन्द्रीय कमिटी के मिडिया प्रभारी सूरज सिंह ने कहां कि पूर्व मंत्री ओमकार बारीक जी के आकस्मिक निधन से गयाजी के सनातन समाज में शोक का लहर है ओमकार बारीक एक सच्चे राम भक्त के साथ साथ एक प्रखर समाजसेवी भी थे। उन्होने हिन्दू हित में कई बड़े कार्य किये है जब भी हिन्दू समाज कि कोई भी आवश्यकता होती थी वो आगे आ कर कार्य किया करते थे। आज पंडा समाज के साथ साथ गयाजी के युवाओ में शोक व्यक्त है जिसकी छति पूर्ति भविष्य में सम्भव नही है हम सभी ने एक सच्चे मित्र को खो दिया है। प्रभु नारायण अपने श्री चरणों में ओमकार बारिक जी को स्थान दें।कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह ने कहां कि आज रामनवमी केन्द्रीय समिति ने सच्चे रामभक्त को खो दिया है हम सभी को विश्वास नही हो रहा है कि हम सभी का छोटा भाई हम सभी के बीच नही रहा लम्बे समय तक ओमकार ने अपना जीवन समाज कि सेवा मे समर्पित कर दिया था आज पूरा हिन्दू समाज ओमकार के परिवार के साथ है।
वही संगठन महामंत्री ओमप्रकाश सिंह , धीरज रौनीयार ने कहां कि ओमकार बारीक रामनवमी केन्द्रीय समिति के मंत्री के रूप में कार्य किये थे साथ ही साथ विश्व हिन्दू परिषद एवं अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू युवा शक्ति में भी उन्होने उपाध्यक्ष का दायित्वों का निर्वहन किए थे, आज गयाजी ने एक प्रखर समाजसेवी एवं एक सच्चे हिन्दू युवा को खो दिया है। ओमकार बारीक लम्बे समय से बीमार चल रहे थे तब भी वो समाजिक कार्य में निरंतर लगें रहे जो उनकी समाज के प्रति समर्पण भाव को दिखाता था आज पूरा रामनवमी केन्द्रीय कमिटि उनकी आत्मा कि शान्ति हेतु भगवान विष्णु से प्राथना करता है एवं मां मंगला से उनके परिजन को इस दुख कि घटी में शक्ती दे प्राथना करता है। ओमकार बारीक के आकस्मिक निधन पर कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह,, महामंत्री मनी लाल बारीक, संयुक्त महामंत्री मुक्ता मणि , कोषाध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा,जगदीश शर्मा,उदय कुमार वर्मा,स्वामी,अनिल कुमार, धीरज रौनीयार,कौशलेन्द्र कुमार,उपाध्यक्ष चंदन भदानी, जितेन्द्र आर्या,हिमांशु कुमार,नितिन कुमार, नागेन्द्र कुमार, प्रताप सिंह,शशिकांत मिश्रा,देबुतम कुमार,राजू रजत,साकेत झा,मुन्ना बजरंगी,राम बारीक अजय कुमार राजु,विकास भदानी,कमल बारीक,पंकज कुमार,शशि कुमार चौरसिया,धर्मेन्द्र श्रीवास्तव,नवीन कुमार,सुनिल बम्बईया,शिशुपाल कुमार,अमित मिश्रा,रितु राज,विगन विश्वकर्मा,सीमा सिन्हा,विकास कुमार,मुन्ना सिंह,अंनतधीश अमन,नितिन उपाध्याय,कृष्णा प्रसाद,मुन्ना प्रसाद,विक्रम गुर्दा,संतोष पाठक आदि ने शोक प्रकट किया है।