गया।मानपुर के ग्राम बरतारा स्थित दो परिवार में मार पिट हुआ है। जिसकी एक ब्यक्तीका बुरा तरह से जख्मी है और इलाज मगध मेडिकल में चल रहा है। परिवार वालो ने 14 आरोपियों पर केस दर्ज किया है। वही भाजपा पूर्व युवा नेता आकाश प्रियदर्शी उर्फ एपी ने बताया कि ये सब अशांति फेल रहा है।गया पुलिस से उम्मीद है कि सभी अपराधियों को जल्द से ग्रिफ्तार किया जाए।
Categories: