गया। 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय में वर्ष 2017 से जून 2023 इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत अनिल कुमार वर्मा का मुख्यालय नई दिल्ली तबादला होने पर को एक कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।विदाई समारोह को संबोधित करते हुए एडम अधिकारी राजीव रंजन तिवारी ने कहा कि इंस्पेक्टर अनिल कुमार वर्मा एक ईमानदार अफसर के साथ-साथ एक सुलझे हुए इंसान है। नक्सल ऑपरेशन के साथ-साथ कोरोना काल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।विदाई समारोह में भावुक होते हुए इंस्पेक्टर अनिल कुमार वर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी दरोगा तथा जवानों का सहयोग देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का भरसक प्रयास किया किंतु यदि उनसे जाने अनजाने में कोई गलती हो गई हो या अपने किसी साथी से कुछ गलत कह दिया हो तो उसे क्षमा कर दें।इससे पूर्व विदाई समारोह में उनका स्वागत अंग वस्त्र तथा मोमेंटो देकर किया गया